Translate

Tuesday 20 November 2018

Techswamiji:अपना खुद का स्टीकर कैसे बनाये?||Make your own WhatsApp sticker...

November 20, 2018 0
व्हाट्सएप ने हाल में ही नया फीचर व्हाट्सएप स्टिकर जारी किया है। ये फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही यूजर्स के लिए पिछले महीने जारी हो गया है। लॉन्चिंग के बाद इस फीचर को लोगों ने काफी पसंद किया है और जल्द ही ये स्टिकर फीचर चर्चित भी हो गया। भारत में व्हाट्सएप स्टिकर को त्योहारी सीजन का भी लाभ मिला। लोगों ने दिवाली के मौके पर जमकर व्हाट्सएप स्टिकर शेयर किए हैं। 
व्हाट्सएप का ये फीचर थर्ड पार्टी के लिए भी खुला है, जिसका मतलब है कि दुनियाभर के डेवलपर्स व्हाट्सएप के लिए स्टिकर क्रिएट कर सकते हैं और उसे जोड़ भी सकते हैं। इतना ही नहीं व्हाट्सएप यूजर्स भी अपना खुद का व्हाट्सएप स्टिकर क्रिएट कर सकते हैं। 
व्हाट्सएप यूजर्स के पास कस्टम स्टिकर का विकल्प भी है, जिसमें वह अपनी या अपनी जानवर की या कोई अन्य तस्वीर जो उनकी फोटो गैलेरी में मौजूद हो उसका स्टिकर बना सकते हैं। 

ऐसे बनाएं अपना WhatsApp Sticker

  1. व्हाट्सएप स्टिकर बनाने के लिए सबसे पहले एंड्रॉयड यूजर्स को प्ले स्टोर से स्टिकर मेकर फॉर व्हाट्सएप डाउनलोड करना होगा। 
  2. ये वीको एंड को. द्वारा जारी किया गया एप है।
  3. एप को इंस्टॉल करने के बाद क्रिएट न्यू स्टिकर पैक पर क्लिक करें। 
  4. इसके बाद आपको कई ब्लैंक ट्रे आइकॉन पर क्लिक करें और अपने गैलेरी से किसी भी फोटो को स्लेक्ट कर उसका स्टिकर बना सकते हैं। 
  5. सेव करने के बाद आप इसे पब्लिश करें और इसे अप आपने दोस्तों को भेज सकते हैं। 
बता दें कि व्हाट्सएप स्टिकर का आनंद उठाने के लिए एंड्रॉयड यूजर्स को वर्जन  2.18.329 पर अपलोड करना होगा, जबकि आईओएस यूजर्स को व्हाट्सएप का 2.18.100 वर्जन डाउनलोड करना होगा। व्हाट्सएप स्टिकर का विकल्प आपको कीबोर्ड चैट में मिलेगा। 

Tuesday 23 October 2018

Roz Dhan - Share Best Video Application Best Earning App

October 23, 2018 1

 Roz Dhan - Share Best Video



रोज़ धन वीडियो गाने, नए वीडियो, हिंदी वीडियो और तेलुगु वीडियो के लिए सबसे अच्छा ऐप है। हमारे रोज़ धन धन के माध्यम से ऑनलाइन पैसा कमाने का असली तरीका। आपको 2 कार्य दिवसों के साथ-साथ पेटम पैसे मिलेगा। हमारा ऐप आपको व्हाट्सएप स्टेटस वीडियो डाउनलोड, एचडी वीडियो और मुफ्त वीडियो डाउनलोड प्रदान करता है।

रोज़ धन आपके प्रश्न का उत्तर है "पैसे कमाने" वास्तविक रुपये कमाएं!
हमारे ऐप पर सर्वश्रेष्ठ मनोरंजन और जानकारी उपलब्ध है। हम मुफ्त वीडियो डाउनलोड भी अनुमति देते हैं !!!
फेसबुक लॉगिन का उपयोग करके आप रोज़ धन में आसानी से लॉगिन कर सकते हैं और जीमेल अकाउंट खोलने का विकल्प भी है।
आप हमारे एप्लिकेशन से आसानी से और मुफ्त में जो वीडियो पसंद करते हैं, उन्हें साझा, साझा, टिप्पणी और डाउनलोड कर सकते हैं।
आप एक खाता बना सकते हैं और उन वीडियो को अपलोड कर सकते हैं जिन्हें आप दुनिया के साथ साझा करना चाहते हैं।
आपका वीडियो हमारे उपयोगकर्ताओं से हजारों विचार और पसंद प्राप्त कर सकता है।
हमारे पास हमारे आवेदन पर उपयोगकर्ताओं द्वारा हमारे साथ साझा किए गए बहुत सारे मजेदार वीडियो हैं।
प्रत्येक हास्यास्पद वीडियो आपको दिल से हंसने में सबसे अच्छा है।
हमारे ऐप में मौजूद अद्भुत तथ्यों से आप पूरी तरह से जा सकते हैं।
दिलचस्प फिल्म क्लिप आपको हाल ही की अद्भुत फिल्मों के बारे में जानकारी दे सकती हैं।
हमारा संगीत वीडियो अनुभाग आपको अच्छे संगीत की तलाश करने के लिए समय बचाता है। आप हमारे स्वाद को हमारे आवेदन में साझा कर सकते हैं!
हमारे स्वास्थ्य अनुभाग में वह सारी जानकारी होती है जो आपको फिट, स्वस्थ और सुन्दर होने की आवश्यकता होती है। रोज़ धन से टिप्स प्राप्त करें और रोज़ धन पर अपनी युक्तियां साझा करें!
आप हमारे आवेदन पर फैशन के रुझान भी प्राप्त कर सकते हैं।
हेयर स्टाइल कैसे करें, कैसे तैयार करें, मशहूर मॉडल से फैशन के रुझान हमारे आवेदन में मौजूद हैं।
सेलिब्रिटी गपशप हमारे ऐप पर एक अलग सेक्शन है!
आपकी जिज्ञासा को पूरा करने के लिए अजीब वीडियो रोज़धन पर उपलब्ध हैं।

Wednesday 3 October 2018

WhatsApp को जल्द मिलेगा Swipe to Reply फीचर, जानें कैसे आएगा आपके काम

October 03, 2018 0
WhatsApp को जल्द मिलेगा Swipe to Reply फीचर, जानें कैसे आएगा आपके काम

WhatsApp को जल्द मिलेगा Swipe to Reply फीचर, जानें कैसे आएगा आपके काम

Share on Facebook Tweet Share Share  Reddit Comment
WhatsApp को जल्द मिलेगा Swipe to Reply फीचर, जानें कैसे आएगा आपके काम

ख़ास बातें

  • स्वाइप टू रिप्लाई फीचर व्हाट्सऐप के लेटेस्ट बीटा वर्जन पर है उपलब्ध
  • डार्क मोड फीचर पर भी काम कर रही है कंपनी
  • जल्द आएगा WhatsApp यूजर्स के लिए Swipe to Reply फीचर
Facebook के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग एप WhatsApp एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक नया फीचर लाने वाला है। 2018 में व्हाट्सऐप ने तेजी से नए फीचर को लॉन्च किया और उनकी टेस्टिंग की है। कंपनी इन दिनों WhatsApp एंड्रॉयड ऐप के लिए Swipe to Reply फीचर देने के लिए काम कर रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्वाइप टू रिप्लाई फीचर पहले से iOS यानी आईफोन ऐप के लिए मौजूद है। यूजर्स की सहूलियत के लिए WhatsApp Swipe to Reply फीचर को लाया जा रहा है। इस नए फीचर के आने के बाद आप स्वाइप राइट जेस्चर की मदद से किसी भी मैसेज का तेजी से रिप्लाई कर पाएंगे। इसका मतलब यह हुआ कि अब आपको रिप्लाई बटन के लिए मैसेज को दबाने और होल्ड करने की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा कंपनी एक और नए फीचर पर भी काम कर रही है। यह नया फीचर डार्क मोड के नाम से जाना जाएगा।

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी व्हाट्सऐप एंड्रॉयड ऐप के लिए स्वाइप टू रिप्लाई फीचर देने के लिए काम कर रही है। WhatsApp ने Google Play Beta Programme में नए अपडेट को सबमिट किया है। कंपनी के बीटा वर्जन 2.18.282 में स्वाइप टू रिप्लाई फीचर उपलब्ध है। रिपोर्ट में दावा किया गया कि तकनीकी वजहों के कारण यह फीचर अभी उपलब्ध नहीं है। कई सुधार करने के बाद ही एंड्रॉयड यूजर के लिए फीचर को जारी किया जाएगा। कहा जा रहा है कि आने वाले कुछ अपडेट्स में इस फीचर को रोल आउट किया जा सकता है। स्वाइप टू रिप्लाई फीचर आने के बाद आप दाहिने तरफ उस मैसेज को स्वाइप करें जिसको आपको रिप्लाई करना चाहते हैं। ऐसा करने के बाद WhatsApp अपने आप रिप्लाई बॉक्स में उस मैसेज को लोड कर देगा।

कंपनी ऐप में डार्क मोड फीचर देने पर भी काम कर रही है। WABetaInfo द्वारा किए ट्वीट के मुताबिक, iOS और Android ऐप में डार्क मोड फीचर देने के लिए WhatsApp ने काम शुरू कर दिया है। रिपोर्ट में फिलहाल इस बात का जिक्र नहीं है कि इस फीचर को आखिर कब तक जारी कर दिया जाएगा। नए फीचर के आने के बाद व्हाट्सऐप को रात में या फिर कम रोशनी में इस्तेमाल करने पर यूजर्स की आंखों को होने वाला तनाव कम हो जाएगा। केवल इतना ही नहीं, ओलेड डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन की बैटरी को बचाने में भी यह फीचर मददगार साबित होगा।
TECH SWAMIJI

WhatsApp एंड्रॉयड ऐप पर आया 'स्वाइप टू रिप्लाई' फीचर

October 03, 2018 0
WhatsApp एंड्रॉयड ऐप पर आया 'स्वाइप टू रिप्लाई' फीचर

WhatsApp एंड्रॉयड ऐप पर आया 'स्वाइप टू रिप्लाई' फीचर

Share on Facebook Tweet Share Share  Reddit Comment
WhatsApp एंड्रॉयड ऐप पर आया 'स्वाइप टू रिप्लाई' फीचर

ख़ास बातें

  • WhatsApp एंड्रॉयड बीटा ऐप के 2.18.30 वर्जन पर आया है यह फीचर
  • गेस्चर सपोर्ट के साथ आता है व्हाट्सऐप का स्वाइप टू रिप्लाई फीचर
  • WhatsApp iPhone यूज़र को यही फीचर बीते साल जून महीने में मिला था
WhatsApp ने पहले ही अपने आईफोन ऐप के लिए 'स्वाइप टू रिप्लाई' फीचर जारी किया था। अब यह फीचर WhatsApp Android ऐप का हिस्सा बन गया है। इस फीचर की मदद से यूज़र इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप पर जल्द ही रिप्लाई भेज पाएंगे। स्वाइप टू रिप्लाई फीचर को WhatsApp बीटा 2.18.300 ऐप का हिस्सा बनाया गया है। याद रहे कि WhatsApp iPhone यूज़र को यही फीचर बीते साल जून महीने में मिला था। इसके अलावा खबर आई है कि फेसबुक के इस मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में डार्क मोड लाने जा रही है जो बैकग्राउंड को थोड़ा डार्क कर देगा। इससे कम रोशनी या रात में व्हाट्सऐप इस्तेमाल करते वक्त यूज़र की आंखों पर कम दबाव पड़ेगा। फिलहाल, डार्क मोड के टाइमलाइन को लेकर कुछ नहीं कहा गया है। लेकिन बीते हफ्ते ही एक रिपोर्ट में इस फीचर को जल्द ही Android और iOS प्लेटफॉर्म का हिस्सा बनाने की बात की गई थी। दूसरी तरफ, अब आप WhatsApp में बाहरी स्टीकर पैक्स को इस्तेमाल में ला सकेंगे।

WhatsApp beta 2.18.300 Android ऐप इस्तेमाल करने वाले यूज़र अब सिर्फ स्वाइप की मदद से किसी मैसेज का जवाब दे सकेंगे। इसके लिए आपको किसी एक मैसेज को दायीं तरफ स्वाइप करना है जिसके बाद व्हाट्सऐप अपने आप ही मैसेज भेज देगा। इस मैसेज को टेक्स्ट बॉक्स के ऊपर कोटेड फॉर्म में रखा जाएगा, ताकि आप इसकी पहचान आसानी से कर सकें। पहले आपको किसी खास मैसेज का जवाब भेजने के लिए उस मैसेज को टैप करके थोड़ी देर के लिए होल्ड करना पड़ता था। इसके बाद टॉप बार से रिप्लाई विकल्प को चुनना होता था।
 
whatsapp

नया गेस्चर सपोर्ट आ जाने के बाद यूज़र के लिए किसी मैसेज का जवाब देना आसान हो गया है। खासकर व्हाट्सऐप ग्रुप में किसी मैसेज का जवाब देने के लिए यह बेहद ही शानदार फीचर है।

अपने एंड्रॉयड डिवाइस पर लेटेस्ट WhatsApp beta ऐप डाउनलोड करने के लिए आपको आधिकारिक गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम का हिस्सा होना होगा। आप चाहें तो APK Mirror से इस ऐप एपीके फाइल को भी डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस फीचर को आम यूज़र के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा।

WABetaInfo ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि WhatsApp पर अब ऐप के बाहर से स्टीकर पैक डाउनलोड करने की सुविधा होगी। दावा किया गया है कि यूज़र के लिए 'Get More Stickers' का विकल्प होगा जिसे चुनने पर Google Play खुल जाएगा। यहां से यूज़र अन्य ऐप्स स्टीकर्स डाउनलोड कर पाएंगे। संभव है कि अलग से WhatsApp Stickers ऐप भी लॉन्च किया जाए।
 
whatsapp

व्हाट्सऐपबीटाइंफो का दावा है कि एक्सटर्नल स्टीकर सपोर्ट को जल्द ही एक्टिव कर दिया जाएगा। हालांकि, WhatsApp की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Passport के लिए ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें BY TECH SWAMIJI

October 03, 2018 0
Passport के लिए ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें BY TECH SWAMIJI

Passport के लिए ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें

Share on Facebook Tweet Share Share  Reddit Comment
Passport के लिए ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें
Passport के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
भारत में एक किस्म की इंटरनेट क्रांति हो रही है। हर दूसरे दिन नए लोग इंटरनेट से जुड़ते जा रहे हैं। ऐसे में भारत सरकार क्यों पीछे रहे। आरटीआई फाइल करने से लेकर पैन (PAN) कार्ड के लिए अप्लाई करना, सबकुछ ऑनलाइन संभव है। आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी भी डाउनलोड की जा सकती है। डिजिटल गवर्नेंस के कारण कई चीजों के लिए अप्लाई करना पहले की तुलना में और आसान हो गया है। यही सुविधा पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने पर भी लागू है। अच्छी बात यह है कि Online Passport Apply करने की प्रक्रिया को बेहद ही आसान रखा गया है। सरकार भी चाहती है कि पासपोर्ट जैसी ज़रूरी सेवा के लिए आम जनता परेशानी ना झेले।

पहले पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने के बारे में सोचकर ही कइयों को सिरदर्द शुरू हो जाता था। वैसे अब भी कई लोग छोटी-छोटी बातों को लेकर परेशान हो जाते हैं, जैसे कि फॉर्म कैसे भरा जाए और किन-किन कागजातों की जरूरत पड़ेगी। इस कारण से कई लोग एजेंट की मदद लेते हैं और एक रकम चुकाकर अपना काम पूरा करते हैं। ऐेसे लोगों का मानना है कि सरकारी दफ्तरों में काम पूरा करने में कई घंटे बर्बाद होंगे। हो सकता है कि इस काम के लिए एक से दूसरे दफ्तर का चक्कर ना काटना पड़ जाए।

अगर आप भी एजेंट की मदद के बारे में सोच रहे हैं तो नीचे दिए गए सुझावों को पढ़ें, क्योंकि पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना अब बेहद ही आसान है। वैसे पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया अभी भी लंबी है और ऑनलाइन अप्लाई करने के बावजूद आपको पासपोर्ट ऑफिस जाना होगा। लेकिन इतना तो तय है कि आपको एजेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी।
 

पासपोर्ट ऑनलाइन बनाने के लिए ये करें...


1. पासपोर्ट सेवा (Passport Seva) की वेबसाइट पर जाएं।

2. नए यूज़र वाले बॉक्स पर क्लिक करें। यह आपको रजिस्ट्रेशन पेज पर ले जाएगा।

3. अब Passport Seva की वेबसाइट जाएं। आप जिस शहर में रह रहे हैं उसका पासपोर्ट ऑफिस सेलेक्ट करें। यह भी सुनिश्चित करें कि आपने अपना नाम वैसे ही लिखा है जैसे कि आपके डॉक्यूमेंट पर मौजूद है। फॉर्म का बाकी हिस्सा बेहद ही आसान है। यह किसी और वेबसाइट पर साइन अप करने से अलग नहीं।

4. जब काम पूरा हो जाए तब Register पर क्लिक करें।

5. अब जब आपने अपना अकाउंट क्रिएट कर लिया है तो Passport Seva की वेबसाइट पर वापस जाएं।

6. हरे रंग वाले Login बटन पर क्लिक करें।

7. अपना ईमेल आईडी लिखें और Continue पर क्लिक करें।

8. अपना ईमेल, पासवर्ड और इमेज में बने कैरेक्टर्स को टाइप करें। इसके बाद Login पर क्लिक करें।

9. Apply for Fresh Passport/Reissue of Passport पर क्लिक करें।

10. आपके पास दो विकल्प हैं। आप फॉर्म को डाउनलोड करके उसे भरकर फिर वापस वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं, या फिर इसे ऑनलाइन ही भरा जा सकता है। हमारा सुझाव होगा कि आप फॉर्म को ऑनलाइन ही भरें। ऐसा करके आप समय बचा पाएंगे।

अगर आप फॉर्म डाउनलोड करके भरना चाहते हैं तो आप Click here to download the soft copy of the form पर क्लिक करें। यह Alternative 1 पेज पर पहले सबहेडिंग में मौजूद रहता है।

11. अगर आप ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते हैं तो आप Click here to fill the application form onlineवाले ऑप्शन पर क्लिक करें। यह Alternative 2 पेज के अंदर मौजूद रहता है। हम अब भी आपको इस विकल्प को चुनने का सुझाव देंगे, क्योंकि यह पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने का सबसे आसान तरीका है।

12. अगले पेज पर आपको नए पासपोर्ट या री-इश्यू, सामान्य या तत्काल, 38 पन्ने या 60 पन्ने के बीच चुनना होगा। अपनी सुविधा और जरूरत के हिसाब से विकल्प चुनें और इसके बाद Next पेज पर क्लिक करें।

13. आपको अगले पेज में निजी जानकारियां देनी होगीं। इस बात का ध्यान रहे कि आप जो जानकारी दे रहे हैं वो आपके पास मौजूद डॉक्यूमेंट से पूरी तरह से मेल खाती हों। अगर आपको कोई शंका है तो आप इस ऑफिसियल इंस्ट्रक्शन बुकलेट को जांच सकते हैं। फॉर्म भर लेने के बाद निचले हिस्से में दायीं तरफ बने Submit Application बटन पर क्लिक करें।

14. फॉर्म भर लेने के बाद एक बार फिर उस वेबपेज पर वापस जाएं जिसका जिक्र 9वें नंबर के स्टेप में किया गया है।

15. View Saved/Submitted Applications पर क्लिक करें।

16. आप उस एप्लिकेशन को देख पाएंगे जिसे थोड़ी देर पहले सब्मिट किया था। इसके बगल में बने रेडियो बटन पर क्लिक करें। इसके बाद Pay and Schedule Appointment पर क्लिक करें।
    
17. Online Payment को सेलेक्ट करें और Next पर क्लिक करें।

अब आपके शहर में मौजूद पासपोर्ट सेवा केंद्र की सूची स्क्रीन पर आएगी। इसमें एप्वाइंटमेंट के लिए सबसे नजदीक की तारीख और वक्त का भी जिक्र होगा।

18. PSK Location के बगल में बने ड्रॉप डाउन मेन्यू में से अपनी सुविधा अनुसार एक विकल्प का चुनाव कर लें।

19. इसके बाद इमेज में बने कैरेक्टर्स को टाइप करें। इसके बाद Next पर क्लिक करें।

20. Pay and Book Appointment पर क्लिक करें।

21. यह आपको पेमेंट गेटवे पेज पर ले जाएगा। जैसे ही आपका पेमेंट पूरा हो जाएगा, आप एक बार फिर Passport Seva की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।

22. अब आप एक पेज देख पाएंगे जिसपर Appointment Confirmation लिखा होगा। इस पेज पर Passport Seva Kendra (PSK) से मिले एप्वाइंटमेंट का पूरा डिटेल मौजूद होगा।

23. Print Application Receipt पर क्लिक करें। अगले पेज पर आप अपने एप्लिकेशन का डिटेल्ड व्यू देख पाएंगे। एक बार फिर Print Application Receipt पर क्लिक करें।

24. अगले पेज पर आप रिसिप्ट का प्रीव्यू देख पाएंगे। एक बार फिर Print Application Receipt पर क्लिक करें। ऐसा करने के बाद आप अपने एप्वाइंटमेंट कंफर्मेशन का प्रिंट आउट ले पाएंगे।

25. आपको पासपोर्ट सेवा केंद्र पर एंट्री के लिए इस रिसिप्ट के प्रिंट आउट की जरूरत पडे़गी।

अब आप निर्धारित समय पर पासपोर्ट सेवा केंद्र पर पहुंच जाएं। हम अपने अनुभव से बता रहे हैं कि अगर आपके पास सारे डाक्यूमेंट मौजूद हैं तो आपको दो घंटे से ज्यादा का वक्त नहीं लगना चाहिए। पुलिस वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद ही आपको आपका पासपोर्ट मिलेगा। इस दौरान आप अपने एप्लिकेशन का स्टेटस यहां जांच सकते हैं।

Thursday 13 September 2018

Tech Talks #2 Filipkart New update,Iphone App Store New Feature launch V...

September 13, 2018 0
अब बोलकर एप्पल स्टोर से पाएं पसंदीदा एप,ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर दमदार बैटरी वाले मोबाइल फोन्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है।                                                                                         
एप्पल ने अपने एप स्टोर को वर्शन 5.1 में अपडेट किया है, जिसके साथ वॉयस सपोर्ट और संशोधित सर्च इंजन इंटरफेस है, जो एप स्टोर और आईट्यून्स स्टोर की तरह है, अब ट्रेंडिं हो रही सर्चेज को हाइलाइट करेगा। यह अपडेट यूजर्स को सर्च करने के लिए टाइपिंग के बजाय सर्च बार के साथ बने माइक्रोफोन आइकन पर टैप कर उसे बोलकर निर्देश देने में सक्षम बनाएगा।9टू5मैक की शुक्रवार देर रात की रिपोर्ट में कहा गया कि इसके साथ सर्च रिजल्ट्स पेज को भी संशोधित किया गया है, जिसमें एक नया कार्ड-आधारित इंटरफेस है, जो परिणामों कसंगत तरीके से दिखाता है।इसके अलावा, एप्पल ने आईओएस के लिए अपने वैश्विक डेवलपर्स सम्मेलन (डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी) एप का अपडेट भी जारी किया है, जिसमें बग को दूर करने तथा सुधरा हुआ प्रदर्शन का वादा किया गया है।एप्पल ने इसके अपडेट नोट्स में लिखा, “इस अपडेट में एक्सेसिबिलिटी, स्थिरता और वीडियो डाउनलोड सहित कई क्षेत्रों में बग फिक्स और सुधार शामिल हैं। इसके अलावा, वीडियो को टीवीओएस प्लेटफार्म पर देखा जा सकेगा।”डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी और एप्पल स्टोर एप्लिकेशन आईओएस उपयोगकतार्ओं के लिए एप स्टोर पर मुफ्त में उपलब्ध हैं।

8
ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर दमदार बैटरी वाले मोबाइल फोन्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है।
 दमदार बैटरी वाले मोबाइल फोन्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। आइए जानते हैं इन फोन्स के नाम और फीचर्स के बारे में। स्मार्टफोन यूजर्स को सबसे बड़ी दिक्कत बैटरी बैकअप को लेकर होती है। ऐसे में कई यूजर्स अपने साथ दो मोबाइल फोन रखना पसंद करते हैं। अगर आप भी सस्ती कीमत में दमदार बैटरी वाला मोबाइल फोन खरीदना चाहते हैं तो यह ख़बर आपके काम की है। ई-कॉमर्स साइट दमदार बैटरी वाले इन Phones पर यहां मिल रहा भारी डिस्काउंट, जानें फीचर्सई-कॉमर्स साइट Flipkart पर दमदार बैटरी वाले मोबाइल फोन्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है।


TYMES Y5000 Mobile Cum Powerbank: फ्लिपकार्ट पर इस फोन की कीमत 1,199 रुपये है। फोन में 1.77 इंच QVGA डिस्प्ले दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 1.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है। डुअल सिम सपोर्ट करने वाले इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फीचर फोन ब्लू और स्काई ब्लू कलर में उपलब्ध है।
Tymes Y2: इस फोन में 1.8 इंच QVGA डिस्प्ले दिया गया है। कैमरा सेक्शन की बात करें तो इसमें 1.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है। फोन में 32 एमबी रैम दिया गया है। पावर के लिए फोन में 1000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस फोन को आप 599 खर्च कर खरीद सकते हैं। अगर आप एक्सिस बैंक के बज क्रैडिट कार्ड से भुगतान करेंगे तो आपको 5% का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जाएगा। फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है।

Saturday 8 September 2018

Tech Swamiji:Jio Cadbury Dairy Milk Chocolate Offer|वीडियो देखो फ्री में...

September 08, 2018 0

Reliance Jio: जियो दे रही Cadbury Dairy Milk खरीदने पर 1 GB फ्री 4G डेटा


Reliance Jio: रिलायंस जियो कैडबरी डेयरी मिल्क चॉकलेट की खरीद पर फ्री डेटा दे रही है। जानिए कैसे आप ये फ्री डेटा पा सकते हैं और इसे अपने दोस्त को भी ट्रांसफर कर सकते हैं।
reliance jio
Reliance Jio दे रहा ये ऑफर।
 अपनी दूसरी सालगिरह पर रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को 1जीबी फ्री 4जी डेटा दे रही है। कंपनी ये डेटा कैडबरी डेयरी मिल्क चॉकलेट की खरीद पर दे रही है। इसके लिए सब्सक्राइबर्स को कैडबरी डेयरी मिल्क चॉकलेट का खाली रैपर चाहिए। यूजर डेयरी मिल्क क्रैकल, डेयरी मिल्क रोस्ट एमोल्ड, डेयरी मिल्क फ्रूट एंड नट आदि की खरीद पर फ्री डेटा हासिल कर सकते हैं। 
इस डेटा को यूजर खुद इस्तेमाल करने के साथ-साथ अन्य यूजर्स को फॉरवर्ड भी कर सकते हैं। जियो का ये ऑफर 30 सितंबर तक मान्य है। इस फ्री डेटा ऑफर के लिए आपके स्मार्टफोन में माय जियो एप होना चाहिए। माय जियो एप की होम स्क्रीन पर इस ऑफर की झलक देखने को मिली है।  इस बैनर को टैप करने पर एप यूजर को उस स्क्रीन पर ले जाता है, जहां Participate Now का विकल्प मिलता है। इसके लिए आपको ये बटन बदाना होगा और रैपर पर मौजूद बारकोड को स्कैन करना होगा। 
गैजेट्स 360 की रिपोर्ट के मुताबिक इस बैनर को टैप करने पर एप यूजर को उस स्क्रीन पर ले जाता है, जहां Participate Now का विकल्प मिलता है। इसके लिए आपको ये बटन बदाना होगा और रैपर पर मौजूद बारकोड को स्कैन करना होगा। 


ऑफर की टर्म एंड कंडीशन के मुताबिक चॉकलेट के 5 रुपए, 10 रुपए, 20 रुपए, 40 रुपए या 100 रुपए के रैपर से ये डेटा प्राप्त किया जा सकता है। जियो के इस ऑफर में मिल रहा 1जीबी फ्री डेटा अतिरिक्त डेटा के रूप में आता है। जियो के एक्टिव यूजर्स इस डेटा को खुद के अकाउंट पर एविल कर सकते हैं या फिर अन्य यूजर को ट्रांसफर भी कर सकते हैं। फ्री डेटा यूजर के माय जियो अकाउंट में 7 दिनों के अंदर क्रेडिट हो जाएगा। 

Sunday 26 August 2018

Tech Swamiji: जिओ के 50 रूपए वाले 8 फ्री वाउचर को कैसे यूज़ करें | How t...

August 26, 2018 0
जिओ के 50 रूपए वाले 8 फ्री वाउचर को कैसे यूज़ करें | How to Use Jio ₹50 8 Voucher
आज हम बात करने वाले हैं जिओ के वाउचर के बारे में यानी कि जिओ के वाउचर में कैसे दूसरे के मोबाइल में ट्रांसफर कर सकते हैं कि आज मैं आपको बताने वाला हूं तो चलिए शुरू करते हैं।
हम सबको पता है कि जियो कैशबैक के नाम पर voucher देता है और हम यह vouchers को सिर्फ हमारे नंबर पर ही रिचार्ज कर सकते हैं जियो हमें आठ वाउचर देता है तो एक एक वाउचर को ही रिडीम कर सकते हैं तो एक एक वाउचर रिडीम करने में बहोत टाइम लग जाता है यानी की हर रिचार्ज में हम सिर्फ 1 ही वाउचर इस्तेमाल कर सकते है ऐसा करते करते बहोत ज्यादा टाइम लग जाता है।
तो में आज आपको बताउगा की कैसे आप अपने दोस्तों के मोबाइल में वो वाऊचर इस्तेमाल कर सकते हो और जल्दी अपने वाउचर इस्तेमाल कर सकते हो।
जियो के 50₹ वाले वाउचर दूसरे के मोबाइल में कैसे ट्रान्सफर करे।
स्टेप 1) सबसे पहले अपने मोबाइल में जियो एप्लीकेशन डाउनलोड करके उसे ओपन करें ।
स्टेप 2) अब आप ऑटोमेटिकली उसमें लॉगइन हो जाएगे । लॉगिन हो जाने के बाद आपको माय वाउचर पर ना है।
स्टेप 3) अब आपको ऊपर की तरफ बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे आपको बाय ऑप्शन पर ना है।
स्टेप 4) भाई ऑप्शन पर ने के बाद आपको अपना प्लान सिलेक्ट कर लेना है और प्रोसेस पर ना है।
स्टेप 5) प्रोसेस पर ने के बाद आपको बाय पर ना है। अब आप देख सकते हैं क्या आपको ₹50 डिस्काउंट मिल गया है।
यानी कि आपने अगर 399 रुपए का प्लान सिलेक्ट किया है तो अब आपको सिर्फ ₹349 ही देने पड़ेंगे।
स्टेप 6) अब आप क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड या Paytm वगैरह से पेमेंट कर सकते हैं।
स्टेप 7) प्लान बाय करके पेमेंट हो जाने के बाद आपको फिर से जियो एप्प की मेन होम स्क्रीन पर आ जाना है। यानी कि बेक आ जाना है।
स्टेप 8) अब आपको फिर से माय वाउचर पर ना है।
स्टेप 9) अब आपको व्यू ऑप्शन में आपने जो प्लान बाय किया है वह दिखाई देगा। और नीचे आपको दो ऑप्शन मिलेंगे पहला रिडीम और दूसरा ट्रांसफर।
स्टेप 10) जैसे ही आप ट्रांसफर ऑप्शन पर ेंगे तो आप को ऊपर मोबाइल नंबर डालना है यानि की जिस पर आप ट्रांसफर करना चाहते है वो नंबर डालदें उसके बाद जो प्लान आपने बाय किया था वो यहाँ पर आपको दिखाई देगा तो उस प्लान को सेलेक्ट करना है और उसके बाद ट्रांसफर पर ना है।

Friday 24 August 2018

25 अगस्त से फिलपकर्ट पर लगेगी सुपर सेल,मिलेंगे सस्ते मोबाइल फोन जल्दी कीजिए।

August 24, 2018 0
25 अगस्त से फिलपकर्ट पर लगेगी सुपर सेल,मिलेंगे सस्ते मोबाइल फोन जल्दी कीजिए।
Flipkart Superr Sale ????, ?????????? ??? ??? ??? ????? ???
Flipkart Superr Sale शुरू, स्मार्टफोन मिल रहे हैं सस्ते में

ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर आज सभी के लिए Flipkart Superr Sale शुरू हो गई है। 24 अगस्त रात 9 बजे फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स के लिए सेल शुरू हुई थी। एक दिन की फ्लिपकार्ट सुपर सेल में ग्राहकों को कई प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट मिलेगा। Flipkart Plus मेंबर्स को फ्री डिलीवरी और कस्टमर सर्विस में प्राथमिकता दी जाएगी। बता दें कि अभी फ्लिपकार्ट मेंबरशिप के लिए कंपनी ने मेंबर्स से कुछ भी शुल्क नहीं लिया है। एचडीएफसी बैंक कार्ड से भुगतान पर 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट (अधिकतम 1,000 रुपये) मिलेगा। लेकिन यह ऑफर केवल चुनिंदा प्रोडक्ट पर ही मिलेगा। Flipkart सेल में कुछ प्रोडक्ट पर आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 5 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जाएगा। Flipkart Superr Sale में मिलने वाली कुछ बेस्ट डील के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
 

Apple iPad (6वीं जेनरेशन) 32 जीबी वाईफाई

अगर आप एप्पल के इस आईपैड को पिछली सेल में नहीं खरीद पाए थे तो आपके पास एक और मौका है। iPad 32 जीबी वाईफाई (6वीं जेनरेशन) की एमआरपी वैसे तो 28,000 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट सुपर सेल में आपको यह 24,900 रुपये में मिलेगा। अब बात iPad के फीचर्स की। एप्पल आईपैड में  9.7 इंच का डिस्प्ले है। यह आईओएस11 आउट-ऑफ-बॉक्स पर चलता है। यह एप्पल का लेटेस्ट आईपैड है जो Apple Pencil सपोर्ट करता है। स्पीड और परफॉर्मेंस के लिए इसमें एप्पल ए10एक्स चिप है जो एम10 को-प्रोसेसर के साथ लगी है
 

Google Pixel 2 128 जीबी

Google Pixel 2 की एमआरपी वैसे तो 70,000 रुपये है लेकिन आप Flipkart Superr Sale में यह हैंडसेट 50,999 रुपये में खरीद सकेंगे। Flipkart सेल में एचडीएफसी बैंक कार्ड से भुगतान पर 8,000 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा। पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 15,000 का अधिकतम डिस्काउंट मिलेगा। गूगल पिक्सल 2 में 5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। फोटोग्राफी के लिए 12.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। स्पीड और परफॉर्मेंस के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम मिलेगी।
 

Nokia 5 16 जीबी

नोकिया 5 के 16 जीबी वेरिएंट की एमआरपी 15,299 रुपये है, लेकिन अभी Flipkart सेल में आप यह हैंडसेट 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं। पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 9,999 रुपये का अधिकतम डिस्काउंट मिलेगा। एचडीएफसी बैंक कार्ड से भुगतान पर 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। Nokia 5 में 5.2 इंच का एचडी डिस्प्ले है। स्पीड और परफॉर्मेंस के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 420 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम मिलेगी।
 

Alcatel A3 10 32 जीबी

अगर आप एंड्रॉयड टैबलेट खरीदने के लिए प्लान कर रहे हैं तो Alcatel A3 10 पर  भी बेस्ट डील मिल रही है। इस टैबलेट की एमआरपी वैसे तो 11,999 रुपये है लेकिन अभी आप इसे 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं। Alcatel A3 10 वाईफाई और 4जी सपोर्ट करता है। पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 9,000 तक का डिस्काउंट मिलेगा। टैबलेट में 10.1 इंच का डिस्प्ले और पावर बैकअप के लिए 4,600 एमएएच की बैटरी मिलेगी। 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा।
 

Moto Z2 Force 64 जीबी

मोटो जेड2 फोर्स की एमआरपी 34,999 रुपये है लेकिन Flipkart Superr Sale में यह स्मार्टफोन 24,999 रुपये में बेचा जा रहा है। पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 15,000 का अधिकतम डिस्काउंट मिलेगा। Moto Z2 Force में 5.5 इंच का क्वाड एचडी डिस्प्ले के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।  स्पीड और परफॉर्मेंस के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम मिलेगी।